8 दिसंबर को विवाह पंचमी है इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाहोत्सव नेपाल के जानकी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन यहां बहुत भीड़ रहती है, आप भी अगर नेपाल घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जानकी मंदिर सहित इन जगहों पर घूमने अवश्य जाएं।
विवाह पंचमी कब है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि जानें
जनकपुर नेपाल.......
नेपाल में जिस जानकी मंदिर में भगवान राम और माता सीता का विवाहोत्सव होता है वह जानकी मंदिर जनकपुर नेपाल में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 1911 में पूर्वकालीन मध्य भारत के टीकमगढ़ की महारानी कुमारी वृशभानू ने कराया। यह मंदिर 4860 वर्ग फीट में फैला है। कहा जाता है कि यहां पहले जंगल था उसमें शुरकिशोर दास जी नाम के भक्त यहां तपस्या करने आए, कुछ दिन रहे तो यहां माता सीता जी के सोने की मूर्ति मिले जिसे शुरकिशोर जी ने स्थापित किया। इस मंदिर को बनाने में 9 लाख रुपए खर्च हुए इसलिए इसे नौलखा मंदिर भी कहा जाता है।
नेपाल कैसे जाएं...
नेपाल कहने को तो विदेश है, पर यहां पासपोर्ट वीजा नहीं लगता है। आपके पास बस अपने देश का मान्यता फोटो वाली पहचान पत्र हो। जैसे वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। आप नेपाल जाने के लिए काठमांडू हवाई अड्डा लें सकते हैं या बिहार, उत्तर प्रदेश से सटा उसका बोर्डर जिला तक जाएं बिना रोक टोक जा सकते हैं। रक्सौल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बस सेवा भी है। अभी ठंड में हमारे यहां से बहुत सारे लोग आंखों के ऑपरेशन और विवाह पंचमी देखने जाते हैं। वहां रेल सेवा तो नहीं है आप बस, कार कर आसानी से जा सकते।
विवाह पंचमी पर नेपाल के जानकी मंदिर सहित इन जगहों पर घूमें....
चितवन नेशनल पार्क, चांगु नारायण मंदिर, नागरकोट, मां पाटेश्वरी देवी, आदि जगहों पर घूमने जा सकते हैं। नेपाल प्रकृति का उपहार, हिमालय की गोद में बसा देश है। हिंदू धर्म मानने वाला देश है, यहां मंदिर हैं जो मन की शांति और प्रकृति आंखों को सुकून देती है। अभी विवाह पंचमी पर जाएं तो नेपाल के इन जगहों पर अवश्य घूमें। मैं जब गयी थी तो जयनगर वाली ट्रेन पकड़ कर गयी थी। पिताजी के आंखों के ऑपरेशन के कारण 2-3 बार जा चुकी हुं। आप भी जाएं तो अवश्य कमेंट करें कैसा लगा आपको नेपाल....